तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्वस्थ समाज की संकल्पना को साकार करने के लिए स्वास्थ्य चेतना अनिवार्य है । चाहे यह किसी भी माध्यम से हो। खड़गपुर के झपाटापुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में कुछ ऐसी ही भावना नजर आई। सामाजिक संस्था प्रगति और जतीन मित्रा स्मृति रक्षा समिति की एक संयुक्त टीम स्थानीय निवासी डॉ . लक्ष्मी नारायण नायक के आवास पहुंची थी , जिन्हें हाल में पश्चिम बंगाल के क्रीड़ा मंत्रालय की ओर से बंग गौरव सम्मान २०२१ मिला है। नायक इलाके में जिम चलाते हैं , जहां बड़ी संख्या में लोग खासकर युवा शारीरिक सौष्ठव के लिए आते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में अनिल दास, केया सितदे, सुभाष लाल, बलवंत प्रधान, सव्यसाची बनर्जी तथा गोपेंदु महापात्र आदि शामिल रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि शहर के नागरिक के लिहाज से बंग गौरव सम्मान हासिल होना निश्चय ही हम सभी के लिए गर्व की बात है। निश्चय ही स्वस्थ समाज गढ़ने को सचेष्ट लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी क्योंकि स्वस्थ समाज के लिए स्वास्थ्य चेतना अनिवार्य है। यह चेतना किसी भी माध्यम से फैलाई जा सकती है।