Kolkata Desk : सरकार की ओर से राज्य सरकारों को टीके की 29,10,54,050 खुराक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी खबर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, प्रातः 8:00 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक इसमें से कुल 26,04,19,412 खुराकों की खपत की गई है। वहीं अभी प्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश के पास 3.06 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 24,53,080 से ज्यादा वैक्सीन खुराक पाइपलाइन में हैं तथा अगले 3 दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त की जाएंगी. स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी खबर दी।
देश में 81 दिनों पश्चात् 60 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 58,419 नए कोरोना मामले आए तथा 1576 रोगियों की जान चली गई है। इससे पूर्व 30 मार्च को 60 हजार से कम कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। पिछले दिन 87,619 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं मतलब कि कल 30,776 सक्रीय मामले कम हो गए।
देश में निरंतर 38वें दिन कोरोना वायरस के नए केसों से अधिक रिकवरी हुई हैं। 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले दिन 38 लाख 10 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 10 लाख से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी हैं। पिछले दिन लगभग 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका सकारात्मकता दर 3 फीसदी से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है। 24 प्रदेशों में रोजाना मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है।