कोलकाता। लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति समिति के द्वारा उनके 121 जन्म दिवस के अवसर पर संगठन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कुल 370 मरीज का सफल परीक्षण किया गया। 250 लोगों में चश्मा और 47 लोगों को नेत्र ऑपरेशन कराया गया, इस विशेष अवसर पर संगठन के तरफ से 32 लोगों ने रक्त ग्रुप जाँच करवाया गया और उन्होंने शपथ लिया कि जब भी जरूरत पड़ेगा हम रक्तदान करने को सदैव तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नाती डॉक्टर कौशिक सिन्हा एवं राहुल कुमार ने किया। विशेष अवसर पर प्रधान वक्ता वैज्ञानिक श्री भगवान राय उपस्थित हुए इस विशेष अवसर पर हावड़ा जेल के सुपरिंटेंडेंट विनोद सिंह, हिंदी दैनिक समाज्ञा के संपादक अनिल राय,कोलकाता न्यूज नेटवर्क के एडिटर विवेक शुक्ला,सीए सुभाष प्रसाद,राजगिरी सिंह,अनिल सिंह,रामायण सिंह,दारा सिंह,उमेश सिंह,
डाक्टर के के राय,राकेश राय,रूपेश साव,अमित सिंह,मुन्ना सिंह,डॉ राकेश राणा सिंह,राजेंद्र राय,जयराम यादव,पवन शर्मा, सियाराम यादव,संदीप सिंह,बद्री सिंह,भारत यादव,राजेश शुक्ला,गंगा सागर यादव, डॉ बी एन राय, चन्द्रशेखर राय,डॉ बी एन उपाध्याय, शिक्षक रमेश ठाकुर, अशोक मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, संकठा सिंह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह,रामबाबू दास, राजकुमार कुँवर,विनोद ओझा,साहब सिंह,
देवेंद्र राजवंशी, प्रभात सिंह एडवोकेट, जय कुमार सोनकर,शुशील सिंह,प्रशांत कुमार मिश्रा,प्रेम कुमार तिवारी, बिजेंद्र प्रसाद सिंह सुजीत सिंह, कामेश्वर सिंह,संजय सिंह,भोला सिंह,उत्तम सिंह,बबन सिंह,रंजय सिंह,मनोज पाठक,कुन्दन सिंह,दीपू सिंह,विशाल सिंह कार्यक्रम का अध्यक्षता रामविनोद सिंह ने किया मंच संचालन संतोष सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन त्रिभुवन कुमार मिश्रा ने किया।