हरेन्द्र कुमार पांडेय की भोजपुरी पुस्तक “जुगेसर” का लोकार्पण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

कोलकाता । राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बडा बाजार लाइब्रेरी में शनिवार को हरेन्द्र कुमार पांडेय की भोजपुरी पुस्तक “जुगेसर” का लोकार्पण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार अभिग्यात, रामनाथ यादव, चंद्रिका प्रसाद अनुरागी, जीवन सिंह ने अपने उद्गार प्रस्तुत किए। अभिग्यात ने कहा कि भोजपुरी को अभी भी आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया, जिसकी वह अधिकारिणी है। जीवन सिंह जी ने हरेन्द्र पांडेय की पुस्तक पर प्रकाश डाला।

हरेन्द्र पांडेय की इस साहस के लिए सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया साथ ही श्रोताओं ने कहा कि भविष्य में पांडेय जी से और भी अपेक्षा हैं। कवि सम्मेलन में कुल 32 कवियों ने अपनी कविताएँ पढी। जिनमे प्रमुख रामनाथ बेखबर, ग्यान प्रकाश पांडेय, रमाकांत सिन्हा, प्रदीप धानुक, विकास अत्रि, जयसवाल, अनुरागी, अमित अंबष्ठ, आलोक चौधरी, गोंडवाना, वद्दुद, कामना, आदित्य त्रिपाठी, उमेश चंद्र तिवारी, सक्सेना, राधेश्याम मिश्रा, शकील गोंडवी, डॉ उर्मिला कामना, रौनक अफ़रोज़, संचिता सक्सेना, फौज़िया अख़्तर रिदा, रीमा पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 8 =