हल्दिया : “विश्व कप क्विज” प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभागियों की मेधाशक्ति

तारकेश कुमार ओझा, हल्दिया । कतर में विश्व कप फुटबॉल का विश्व युद्ध चल रहा है। इस आधार पर हल्दिया में “हल्दिया क्विज सर्कल” की पहल के तहत हल्दिया में “ईस्ट श्रीकृष्णपुर खोखो अकादमी” के हॉल में ऑल बांग्ला “वर्ल्ड कप फुटबॉल क्विज” का आयोजन किया गया। जहां क्विज मास्टर के रूप में संदीपन दास, सौरिन जाना व राकेश मुखर्जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से प्रश्नोत्तरी प्रेमियों ने भाग लिया। क्वालीफाय के बाद आठ टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में चालीस प्रश्न मैराथन के बाद, पूर्व मेदिनीपुर के द्विपसुंदर डिंडा और स्वराज महापात्र विजेता बने। नदिया के बुबाई मंडल और सैकत अधिकारी उपविजेता बने, कोलकाता के अर्नबज्योति पाल और अजय रॉय उपविजेता बने।

पूर्व श्रीकृष्णपुर खोखो अकादमी के सचिव प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक अवनिंद्रनाथ दास ने कहा, ‘विश्व कप के दौरान इस तरह के विषयों पर इस तरह के प्रयास का सभी खेल प्रेमियों और प्रश्नोत्तरी प्रेमियों ने आनंद लिया। अकादमी आने वाले दिनों में इस तरह के प्रयासों में हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रश्नोत्तरी पुस्तिका ‘सतीशचंद्र सामंत और तमलुक के स्वतंत्रता संग्राम पर प्रश्नोत्तरी’ का विमोचन किया गया। बुकलेट का संकलन अतनु रॉय और संदीपन दास ने किया है।

प्रख्यात कवि, लेखक, पारानचक शिक्षानिकेतन के प्रधान शिक्षक प्राणनाथ सेठ, शिक्षक व समाजसेवी सौगत कंडार, कवि मोतीलाल दास, कवि, प्रख्यात क्विज मास्टर समाजसेवी, शिक्षक सुरजीत गुच्छाइत, प्रतिष्ठित समाजसेवी सुकमल प्रधान, प्रमुख पत्रकार, शिक्षक आरिफ इकबाल खान, क्विज मास्टर बापन दास, चित्रकार व कवि प्रियजीत सामंत, खेल प्रशिक्षक व शिक्षक‌ अबनिंद्र नाथ दास तथा प्रमुख खिलाड़ी शेख मुस्ताक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। हल्दिया क्विज सर्कल’ के सचिव क्विज मास्टर संदीपन दास ने कहा, ‘पूरे साल हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के क्विज इवेंट में दिखाई देते हैं‌।

हालांकि खेलों से जुड़ी हमारी गतिविधियां लंबे समय से चल रही हैं। विश्व कप क्रिकेट और ओलंपिक को लेकर हल्दिया में पहले ही क्विज प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। सभी बांग्ला स्कूल आधारित प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया है। अगले साल हम ऑल बंगाल वन डे वर्ल्ड कप क्विज इवेंट और इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्विज पेश करने जा रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ, हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को अधिक सामान्य ज्ञान सीखने और छात्रों को शारीरिक शिक्षा के लिए अधिक क्षेत्र-उन्मुख बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =