हल्दिया : ग्रामीण चिकित्सकों के सम्मेलन में मुद्दों पर हुआ गंभीर विमर्श

Haldia News, तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्रामीण डॉक्टरों के संगठन “प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ…इंडिया ” की पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया ब्लॉक कमेटी के आह्वान पर सोमवार को चौथा ब्लॉक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों में एसोसिएशन और पीएमपीएआई की अखिल भारतीय समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. विश्वनाथ पडिया शामिल थे।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्राणतोष मा ईती, जिला अध्यक्ष अर्जुन घोराई, रामचंद्र सांतरा, चिकित्सा सेवा केंद्र जिला उपाध्यक्ष डॉ. जयदेव घड़ा, हल्दिया नगर पालिका अध्यक्ष सुधांशु मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित थे।

सम्मेलन में एसोसिएशन के 26 सदस्यों की एक सशक्त प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष अतुल कुमार माईती एवं सचिव शेख सिराज बनाये गये। सम्मेलन में सौ से अधिक ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 4 =