तारकेश कुमार ओझा खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला मुख्यालय मेदिनीपुर स्थित हबीबपुर सरस्वती विद्यामंदिर हाई स्कूल (हायर सेकेंडरी) में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के कई पूर्व शिक्षकों एवं शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति से कार्यक्रम को एक और आयाम मिला। वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, कविता पाठ, लिखावट, क्विज और चित्रांकन आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और कक्षा परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार दिया गया। नृत्य, गायन, वाचन के अलावा छात्र नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
शिक्षिका पापिया चौधरी सरकार द्वारा निर्देशित छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘वीर कथा’ को दर्शकों से विशेष सराहना मिली।
मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक बलाईचंद्र प्रमाणिक, आशीष कुमार घोष, शिक्षक अशोक कुमार सरकार, गोविंदचरण खां, बिशु नंदा, नितेन चट्टोपाध्याय व पूर्व शिक्षाकर्मी कृष्णा दास, अरुण पाडिया, स्कूल अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पालधी आदि मौजूद रहे।
स्कूल की प्रधान शिक्षिका माला मजूमदार ने कहा, “हमें पूर्व शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति पर गर्व है। यह युवाओं और बुजुर्गों के मिलन जैसा है।”
पूर्व शिक्षकों की वाणी में वो स्मृतियाँ आईं-जिसने वर्तमान को प्रोत्साहन दिया, भविष्य को दिशा दी। इसलिए वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्मृति सत्ता का भविष्य ‘ बन गया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षिका सोमा अधिकारी और त्रिना मंडल ने किया। ज्ञात हो कि यह शिक्षण संस्थान हीरक जयंती के अवसर पर वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम एवं कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।