आभार … मुश्किलों से उबारने के लिए …

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शहर के न्यू सेटलमेंट स्थित बिग बाजार की ओर से बुधवार को संस्थान परिसर में आभार दिवस का पालन किया गया । इसके माध्यम से कोरोना काल के लॉक डाउन की मुश्किलों से उबारने के लिए शहरवासियों , ग्राहकों , स्टाफ और समाज के हर वर्ग के प्रति आभार जताया गया । इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों में सौमित्र बनर्जी , प्रदीप घोड़ाई तथा देवव्रत प्रधान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । शिक्षिका मौसमी सरकार ने संस्थान के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं संस्थान की ओर से ” सबसे सस्ते छह दिन ” ऑफर लांच किया गया।

लॉक डाउन से जुड़े अपने अनुभवों पर रोशनी डालते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि महामारी के दौरान दुनिया के साथ ही हमें भी विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। कारोबार ठप होने से संस्थान बंद होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी। हालांकि गंभीर संकट के बावजूद हमने ग्राहक परिसेवा जारी रखी थी। अब नए उत्साह से हम फिर उड़ान भर रहे हैं। उम्मीद है जिस तरह सभी के सहयोग से हम पुरानी चुनौतियों से जूझे , अब नए उद्यम में भी सफलता हासिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =