लॉकडाउन से हैं पहले बेजार, अब तो ज़ुल्म मत करो सरकार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना काल के दौरान हुए लॉक डाउन ने जीवन की मुश्किलें पहली ही बढ़ा रखी है । नए सिरे से जीवन संवारने की कोशिशों पर अब लाठी न चलाएं । कुछ इसी भावना और अपील के साथ बुधवार को रेल पथ हाकर यूनियन व फुटपाथ हटाकर यूनियन के बैनर तले हाकरों व छोटे दुकानदारों ने खड़गपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना – प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद संगठन की ओर से स्मार पत्र विभागीय कार्यालय में जमा कराया गया । इस दौरान उपस्थित नेताओं में एटक नेता विप्लव भट , सीटू के दिलीप दे , रेल पथ हाकर यूनियन के गुलाम मुस्तफा और कार्तिक दास आदि शामिल रहे । अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि मार्च 2020 में लॉक डाउन लागू होने के बाद से ही रेलवे हाकर और फुटपाथ दुकानदारों का रोजी – रोजगार पूरी तरह से ठप हो गया।

अन लॉक प्रकर्िया शुरू होने के बाद बड़ी मुश्किल से हमने जिंदगी फिर शुरू करने की कोशिश की । लेकिन प्रशासन की लाठी लगातार हमें परेशान कर रही है । सुरक्षा बलों द्वारा जब – तब हमारे खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना वसूला जा रहा है । लिहाजा हमारी हालत कमाई अठन्नी , जुर्माना रुपैया वाली होती जा रही है । लेकिन अब हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे । मांगें न माने पर आर – पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *