प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गिरधर राय के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय कवि संगम का भव्य काव्य गोष्ठी

कोलकाता, 17 सितम्बर : ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ पश्चिम बंगाल द्वारा, प्रख्यात हास्य – व्यंग कवि डॉ. गिरिधर राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन प्रांतीय मीडिया प्रभारी देवेश मिश्रा ने और कुशल संचालन किया मध्य कोलकाता की महामंत्री स्वागता बसु ने। राय साहब को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता का भार सँभालते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिए।

अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह एवं प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह ‘गौतम’ भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राय साहब की ही लिखी सरस्वती वन्दना के साथ हुआ जिसको प्रस्तुत किया हिमाद्री मिश्र ने। उसके बाद राम पुकार सिंह ने राय साहब की लिखी एक भोजपुरी रचना “सीसी टीवी में परीक्षा दिआई कइसे” का पाठ कर सभी को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित अन्य गणमान्य रचनाधर्मियों ने भी राय साहब द्वारा लिखी, उनकी पसंदीदा कुंडलियों एवं कविताओं का पाठ कर अपनी-अपनी शुभकामनायें उनको प्रेषित की, उन कवि-कवयित्रियों के नाम हैं – बलवंत सिंह ‘गौतम’, श्यामा सिंह, स्वागता बसु, रामाकांत सिन्हा, हिमाद्रि मिश्रा, देवेश मिश्रा, आलोक चौधरी, मनोरमा झा, कामायनी संजय, सुषमा राय पटेल, सुदामी यादव, अनन्या राय, डॉ. ऋषिकेश राय एवं अनिरुद्ध राय।

तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अशोक बत्रा ने भगवान् श्री राम पर लिखी उनकी कुछ कुण्डलियाँ राय साहब के सम्मान में समर्पित कर कार्यक्रम को चरमोत्कर्ष पर पहुंचा दिया। इन सभी रचनाधर्मियों के काव्य पाठ के पश्चात, कार्यक्रम के उत्सव मूर्ति गिरधर राय ने उपस्थित सभी काव्य प्रेमियों का आभार जताया एवं अपनी रचना – ‘फांसी पर भी भगत नहीं भूले थे हंसना’ सुनाकर सभी को यह सन्देश दिया कि चाहे कितने भी कष्ट जीवन में क्यूँ न आ जाएँ व्यक्ति को हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए। अंत में स्वागता बसु ने धन्यवाद ज्ञापन कर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को सुसम्पन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *