महादेवी वर्मा की जयंती पर रिसड़ा में भव्य कवि सम्मेलन

कविता अभिव्यक्ति का आसान जरिया – विश्वम्भर नेवर

रिसड़ा। रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्राँगण में रविवार की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम की हुगली ज़िला अध्यक्ष रीमा पांडेय द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से प्रारंभ उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय महामंत्री रामपुकार सिंह द्वारा की गयी। एलुमनी के सचिव मुन्ना प्रसाद ने उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताज़ा टीवी के निदेशक एवं छपते छपते हिंदी दैनिक के संपादक विश्वम्भर नेवर ने कविता को अभिव्यक्ति का आसान जरिया बताया। विशिष्ट अतिथि श्यामा सिंह एवं संजय शुक्ल रहे।

राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय ने अस्वस्थता के बावजूद वीडियो कॉल के जरिये कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त अवसर पर रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रिसड़ा विद्यापीठ से किसी भी काल खण्ड में पढ़े छात्रों को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। एलुमनी के सलाहकार एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम का सफल संयुक्त संचालन रीमा पांडेय एवं मोहन चतुर्वेदी “बैरागी” द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आमंत्रित काव्यस्वर सूर्य कान्त चतुर्वेदी मोहन बैरागी, कमलापति पांडेय ‘निडर’, रघुनाथ प्रसाद गुस्ताख, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, संजय शुक्ल, श्यामा सिंह, रामपुकार सिंह, रीमा पांडेय, रंजन मिश्रा, शिव प्रकाश दास, कमलेश मिश्रा, श्वेता भारद्वाज, मुस्कान मिश्रा, चंद्रभानु गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, रंजीत भारती, जय नारायण राम, प्रदीप धानुक तथा आदित्य त्रिपाठी ने विभिन्न साहित्यिक रसों की बौछार करते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया।

उक्त अवसर पर एलुमनी के उपाध्यक्ष शिवदयाल राय, सह सचिव संतोष सिंह, राजेश कुमार पाठक, प्रदीप दुबे, भानु प्रताप सिंह, विनीता चतुर्वेदी, उत्तम गुप्ता, गौरीशंकर दमानी, कैप्टन सुनील कुमार सिंह, शान्ती लाल दुग्गड़ राजेन्द्र यादव, प्रिया, जीत दम्मानी, दिलीप गुप्ता, डॉ. रामाशंकर सिंह, डॉ. सुधीर झा, अभिषेक मिश्रा, ओमप्रकाश प्रजापति, हर्षदेव दुबे, सुरेश शुक्ला, सत्यप्रकाश पाण्डे, ओमप्रकाश पाण्डे, दिनेश वर्मा, सुरेश मिश्रा, राकेश सिंह, स्वेतांक राय, वैभव चतुर्वेदी, पंकज पाण्डे, आनन्द अग्रवाल एवँ भूमिका चतुर्वेदी सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की। धन्यवाद ज्ञापन रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी के उपाध्यक्ष डॉ. गणेश कुमार दास द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =