हुगली । आजाद हिंद सेवा संस्थान के तरफ से शहीद दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें एनसीसी और बीटीए के कैडेट्स के द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगित और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस समारोह में संस्था द्वारा मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रधानाध्यापक राम पुकार सिंह, विशिष्ट अतिथि रिषड़ा थाना के प्रभारी रसेल परवेज खान और एयरफोर्स के उच्च अधिकारी MWO देव राय चौधरी सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को बैज पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष विक्रमजीत द्वारा कराटे की प्रदर्शनी और कैडेट्स द्वारा भगत सिंह पर किये गये नाटक ने उपस्थित सैकड़ो श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप A में रिंकी यादव, श्रुति कुमारी, इंजमाम इसलाम, ग्रुप B में दीपिका सादानी, खुशी कुमारी यादव, प्रतुसा जाना, ग्रुप C में दीपिका पांडे, कृष राय, रिद्धिमा तिवारी, ग्रुप D में प्रतिभा शर्मा, अस्तुति भगत, मो० सोहेब अंसारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। रितिका राय ने इस सभा को सुंदरता से संचालन किया। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों और संस्था के महासचिव आकाश कुमार गुप्ता ने भगत सिंह के आदर्शों पर चलने के लिये सभी को आह्वान किया। कार्यक्रम में कमलेश गुप्ता, सूर्यनारायन साव, रमेश प्रसाद, गनेश साव, सूरज साह, राजेश्वरी दूबे, रीमा पासी, ललिता राय, सरिता राय, रेवा सिंह, विकास गुप्ता, अभिषेक कुमार, सहबाज अंसारी, राहुल राय, राहुल साव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अंत में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए संस्था के महासचिव आकाश कुमार गुप्ता ने सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।