सिलीगुड़ी। जैष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में हर साल की तरह श्री जगन्नाथ देव की स्नान उत्सव का पालन किया गया। आज से पंद्रह दिन बाद रथ यात्रा का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। इस दिन सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्तगण इस उत्सव में शामिल होने पहुंचे और श्री जगन्नाथ देव के स्नान उत्सव में शामिल हुए।
श्री जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को दूध, शहद, दही और विभिन्न फलों के रस से स्नान कराये जाने की विधि को काफी भव्य तरीके से पालन किया गया है। मंदिर के अधिकारियों ने बताया है कि श्री जगन्नाथ बलराम और सुभद्रा कुछ दिनों तक लोगों की नज़रों से ओझल रहेंगे।
आज के इस शुभ दिन में सिलीगुड़ी के सूर्यनगर मैदान में जगन्नाथ देव की मौसी के घर निर्माण की खूटी पूजा कर जगन्नाथ की स्नान यात्रा शुरू की गयी।