कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने एक बार फिर राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए स्पीड कार्यक्रम की शुरुआत की है। मंगलवार देर रात राजभवन की ओर से एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालयों के कार्यों में तेजी लाने के लिए पदेन कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल ने स्पीड कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह प्रभावी निर्णय लेने के सरलीकरण प्रक्रिया को दर्शाता है। इसके साथ ही राज्यपाल ने 25 शिक्षक चयन समितियां के गठन के आदेश भी जारी किया है।
एक कुलपति समिति भी गठित की गई है जो विश्वविद्यालय प्रबंधन में बैकलॉग की पहचान करने और विश्वविद्यालय प्रणाली को दुरुस्त करने के तरीके और साधनों का सुझाव देगी। इसके लिए राज भवन में एक रियल टाइम मॉनिटरिंग सेल भी स्थापित किया गया है। राज्यपाल 24 घंटे इस मॉनिटरिंग सेल में लैंडलाइन नंबर पर उपलब्ध होंगे। यह नंबर है 03322001642। कोई भी छात्र या विश्वविद्यालय प्रबंधन से संबंधित शिकायत aamnesaamne.rajbhavan@gmail.com पर की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के फैसलों को लेकर राज्य सरकार लगातार उन पर हमलावर है और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती रही है। बावजूद इसके गवर्नर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों की बेहतरीन के लिए वह लगातार जरूरी फैसले लेते रहेंगे। राज्य सरकार का आरोप है कि शिक्षा विभाग से मशविरा किए बगैर गवर्नर एक तरफा फैसले ले रहे हैं।