कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी. वी. आनंद बोस और राज्य सरकार के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ने के आसार हैं। राज्यपाल ने राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में नियुक्त किए गए कुलपति सुहृता पाल को हटाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि नियमों का पालन करके कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है। इसलिए उन्हें तुरंत हटाया जाए।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले राज्यपाल ने राज्य के 11 विश्वविद्यालय में अस्थाई कुलपतियों की नियुक्ति की थी जिसे लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सवाल खड़ा किया था। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्यपाल पर शिक्षा क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर हमला बोला था और समानांतर प्रशासन चलाने के आरोप लगाए थे।
इसके बाद अब एक बार फिर जब स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने का निर्देश राज्यपाल ने दिया है तो तकरार बढ़ने के आसार हैं। सूत्रों ने बताया है कि गवर्नर ने केरल से एक शिक्षाविद को राज्य के स्वास्थ्य विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने का मन बनाया है।