सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, 18-22 सितंबर तक होंगी बैठकें

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अमृत काल महोत्सव के बीच ‘संसद का विशेष सत्र’ बुलाए जाने की जानकारी दी। सत्र 18 से 22 सितंबर तक है। इसमें पांच बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है।

संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में जी-20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है। जोशी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। सूत्रों के मुताबिक सत्र में सरकार एक देश, एक चुनाव के अलावा यूसीसी महिला आरक्षण बिल भी ला सकती है।

बता दें कि इससे पहले मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया। इस मामले पर चर्चा के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था। विपक्ष ने पीएम के भाषण के दौरान बहिष्कार किया था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदस्यता बहाल किए जाने के बाद मानसून सत्र में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में जवाब दिया था। अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत के साथ गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − thirteen =