गोपीबल्लभपुर : मनसा पूजा के अवसर पर रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-2 ब्लॉक के सार्वजनिक मनसा पूजा के अवसर पर शंकरारी यंग स्टार क्लब और फेसबुक ग्रुप आमार भाषा की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I

इस शिविर में 5 कुछ महिलाओं और 24 नए रक्तदाताओं सहित कुल 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अधिकारियों द्वारा गोपीवल्लभपुर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त एकत्र किया गया था।

Gopiballabhpur: Blood donation camp on the occasion of Mansa Puja.

बरसात के मौसम में भी इस रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह चरम पर था। यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित यह पहला रक्तदान शिविर रहा।

शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दीपांकर सोम, तारकनाथ मैती, दीपांकर मैती, सुदीप कुमार खांड़ा अनिमेष सिंह, सैकत अली सा, किशोर कुमार रक्षित, तन्मय बख्शी, सुनीता प्रधान, उत्तम किला, असीमा बासुरी, शौविक जाना, रिपन मन्ना आदि उपस्थित थे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 7 =