नयी दिल्ली। आज यानी 23 मई से 2000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदल सकते हैं। ये नोट किसी भी बैंक में बदले जा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का एलान करते हुए कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक इन्हें बैंकों में जाकर जमा करा सकते हैं। इसके अलावा इन्हें बदला भी जा सकता है।
एक बार में सिर्फ़ दस नोट ही बदले जाएंगे। नोट बदली के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या फ़ीस नहीं ली जाएगी। 19 मई को आरबीआई ने बैंकों से नए 2000 के नोट जारी करने पर तुरंत रोक लगाने को कहा था। उसी दिन नोटों की बदली के लिए सभी बैंकों को निर्देश भेज दिए गए थे।
आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को जमा किया या बदला जा सकता है। हालांकि आरबीआई ने ये साफ नहीं किया है कि इसके बाद क्या होगा। ये संभावना है कि आरबीआई इस बारे में कोई नया दिशा निर्देश जारी करे।
कितने हैं 2000 रुपये के नोट
31 मार्च 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के ही 2000 के नोट बाज़ार में चलन में थे। इन नोटों का सर्वाधिक सर्कुलेशन 31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये था जो कुल नोटों का करीब 10 फ़ीसदी है। आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे। तब 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे।