Good News : 5 जुलाई से बहाल होगा 18 ट्रेनों का परिचालन

दीपक भट्टाचार्य, कोलकाता : कोविड की वजह से बंद चल रहीं 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 5 जुलाई से अलग अलग दिनों में बहाल किए जाने की घोषणा पूर्व रेलवे द्वारा की गई है। इसके अलावा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार 5 जुलाई से 0238/302384 सियालदह –आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस (रोजाना), 03502/03501 आसनसोल -हल्दिया स्पेशल (रविवार छोड़कर), 03422 मालदा -नवद्वीप धाम स्पेशल (रोजाना), 03027 हावड़ा -अजीमगंज स्पेशल (रोजाना) का संचालन शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा 6 जुलाई से 03421 नवद्वीप धाम -मालदा स्पेशल एक्सप्रेस (रोजाना), 03117 कोलकाता -लालगोला स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार), 03028 अजीमगंज -हावड़ा स्पेशल (रोजाना), 7 जुलाई से 03118 लालगोला- कोलकाता (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार), 8 जुलाई से 03017/03018 हावड़ा -अजीमगंज स्पेशल (रोजाना), 02347/02348 हावड़ा -रामपुर हाट स्पेशल (रोजाना), 03001/03002 हावड़ा -सिउड़ी स्पेशल (रोजाना) तथा 11 जुलाई से 03506/03505 आसनसोल -दीघा स्पेशल एक्सप्रेस (प्रत्येक रविवार का परिचालन शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है जिसमें 7 जुलाई तक 09177 मुंबई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल, 9 जुलाई तक 09117 मुंबई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल, 10 जुलाई तक 09178 भागलपुर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल तथा 12 जुलाई तक भागलपुर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =