सम्मेलन में स्वर्ण शिल्पियों ने किया मंथन

Kolkata Hindi News, खड़गपुर : बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की खड़गपुर शाखा का 20 वां सम्मेलन नई कमेटी के चुनाव के साथ सम्पन्न हुआ I संगठन के प्रदेश सचिव टगर चंद पोद्दार की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ I विक्रम राव को नवगठित समिति का अध्यक्ष, सुबीर सरकार सचिव और प्रियवत कर्मकार को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया I एक महीने के भीतर पूर्णांग कमेटी के गठन का फैसला किया गया I

प्रशासन से मांग की गई कि खड़गपुर शहर के स्वर्ण व्यवसायी भयमुक्त होकर कारोबार कर सकें I नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यों का कहना कि पिछले तीन-चार महीनों में खड़गपुर समेत राज्य में सोने की दुकानों में डकैती और गोलीबारी हुई हैI यहां तक ​​कि सोने के कारोबारियों की भी जान चली गयी हैI

अगर ऐसी स्थिति रही तो कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा I इस उद्योग को जीवित रहने के लिए पुलिस और प्रशासनिक सुरक्षा की आवश्यकता है I जीएसटी, हॉलमार्किंग समेत कई तरह के टैक्स हैं I हम संगठन की ओर से स्वर्ण उद्योग में सुरक्षा और व्यापार करने में आसानी के लिए कार्य करेंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =