Kolkata Hindi News, खड़गपुर : बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की खड़गपुर शाखा का 20 वां सम्मेलन नई कमेटी के चुनाव के साथ सम्पन्न हुआ I संगठन के प्रदेश सचिव टगर चंद पोद्दार की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ I विक्रम राव को नवगठित समिति का अध्यक्ष, सुबीर सरकार सचिव और प्रियवत कर्मकार को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया I एक महीने के भीतर पूर्णांग कमेटी के गठन का फैसला किया गया I
प्रशासन से मांग की गई कि खड़गपुर शहर के स्वर्ण व्यवसायी भयमुक्त होकर कारोबार कर सकें I नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यों का कहना कि पिछले तीन-चार महीनों में खड़गपुर समेत राज्य में सोने की दुकानों में डकैती और गोलीबारी हुई हैI यहां तक कि सोने के कारोबारियों की भी जान चली गयी हैI
अगर ऐसी स्थिति रही तो कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा I इस उद्योग को जीवित रहने के लिए पुलिस और प्रशासनिक सुरक्षा की आवश्यकता है I जीएसटी, हॉलमार्किंग समेत कई तरह के टैक्स हैं I हम संगठन की ओर से स्वर्ण उद्योग में सुरक्षा और व्यापार करने में आसानी के लिए कार्य करेंगे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।