बांग्लादेश सीमा से 1.43 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में 1.43 करोड़ मूल्य के 23 सोने के बिस्कुट बरामद किए है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से सोने के 40 बिस्कुट जब्त किए थे।  बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा चौकी 107 बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 23 बिस्कुट जब्त किए।

सीमा पर तैनात जवानों ने देखा कि एक तस्कर बांग्लादेश की ओर से सीमा बाड़ के पास आ रहा है। जब सैनिकों ने उसे रुकने के लिए कहा, तो उसने एक पैकेट फेंका और वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों को फेंके गए एक पैकेट से सोने के 23 बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने इसकी सूचना अपने कंपनी कमांडर को दी। बताया जा रहा है कि जब्त सोने का वजन 2683.04 ग्राम है, इसकी कुल कीमत 1,43,57,054 रुपये है।

फिलहाल जब्त सोने के बिस्कुट को कस्टम विभाग बगदाह को सौंप दिया गया है। साउथ बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बताया कि तस्कर अलग-अलग तरह से तस्करी करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का खुफिया विभाग इस बात पर काम कर रहा है कि ये सोने के बिस्कुट कहां से आ रहे थे और किसे सौंपे जाने थे। गौरतलब है कि 6 मार्च को सीमा चौकी कल्याणी में 158 बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश की सीमा पर 2.64 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 40 बिस्कुट जब्त किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − seven =