श्रीराम काव्य प्रतियोगिता (हुगली जिला इकाई) में लड़कियों ने बाजी मारी

हुगली : राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल प्रान्त की हुगली जिला इकाई द्वारा द्विसत्रीय श्री राम काव्य प्रतियोगिता (फाइनल) का आयोजन ऑनलाइन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की हुगली ज़िला इकाई अध्यक्ष रीमा पाण्डे के स्वागत वक्तव्य एवं श्री राम स्तुति से हुआ। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रान्तीय महामन्त्री राम पुकार सिंह, प्रान्तीय मन्त्री बलवन्त सिंह गौतम प्रान्तीय संयोजक देवेश मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया तथा उनका मार्गदर्शन भी किया।

प्रथम सत्र का संचालन संस्था के हुगली ज़िला संयोजक रंजन कुमार मिश्रा एवं द्वितीय सत्र का संचालन संस्था के हुगली ज़िला सह संयोजक मोहन (सूर्य कान्त) चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रान्तीय सह संयोजिका एवं महामन्त्री मध्य कोलकाता इकाई स्वागता बसु, श्यामा सिंह, सुषमा राय पटेल बतौर निर्णायक उपस्थित रहीं। वहीं समय नियामक का कार्यभार जूही मिश्रा ने संभाला।

कुल 31 प्रतिभागियों इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें नेहा कुमारी दास प्रथम, नेहा कामत द्वितीय तथा दीक्षा दूबे तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम सत्र में संस्था के हुगली ज़िला सह संयोजक मोहन (सूर्य कान्त) चतुर्वेदी एवं द्वितीय सत्र में ज़िला संयोजक रंजन मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। श्री राम धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 19 =