Kolkata Hindi News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल बरेली में पीएम श्री योजना के अंतर्गत आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के लिए मासिक धर्म के प्रति जागरूकता तथा विभिन्न प्रकार के मिथकों को दूर करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में पधारी श्रीमती राखी गंगवार ने बच्चियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने डॉ सुमित सिंह के साथ मिलकर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं उलझनों और मिथकों को समझा और बहुत ही धैर्यपूर्वक उन सभी का उत्तर दिया।
छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रश्न पूछे। स्वाति गंगवार ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट जी ने राखी गंगवार व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
योगेश कुमार,रुचि गुप्ता,अर्चना विष्ट,ममता अग्रवाल,अंजुमन नर्स, प्रेमा रावत,संतोष मीना, शिखा राणा आदि मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
Thanks to pubulish new ,our foundation