बंगाल से लाई गई युवती लुधियाना से बरामद

कोलकाता/लुधियाना। पश्चिम बंगाल से लापता हुई लड़की को पुलिस ने लुधियाना से बरामद किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लड़कियों की तस्करी का मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला द्वारा बहला-फुसलाकर 4 लड़कियों को दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी को सौंपा गया था, जिसके बाद एजेंसी ने लड़कियों को विभिन्न स्थानों पर घर के कामों के लिए प्लेस कर दिया था।

लेकिन दिल्ली की एक ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इसका भंडाफोड़ किए जाने के बाद पुलिस ने एक सांझी कार्रवाई करते हुए एक लड़की को लुधियाना के शास्त्री नगर से बरामद किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से लाई गई 22 साल की युवती पंजाब के लुधियाना से बरामद हुई है। पुलिस ने एक सांझे आप्रेशन के दौरान इस लड़की को बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला इन चारों लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी को सौंप दिया गया था, जिसका पर्दाफाश एक ऑर्गेनाइजेशन मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने किया था। जिसके बाद चारों लड़कियों की तलाश जारी थी, जिसमें एक को लुधियाना से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =