गजल संग्रह पयामें ज़ीस्त का लोकार्पण

बरेली। शायर विनय सागर जायसवाल के गजल संग्रह पयामे-ज़ीस्त का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन केबीएस प्रकाशन दिल्ली द्वारा साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल के निवास प्रभात नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ कवि गगन गौतम विशिष्ट, अतिथि रहे हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष, कार्यक्रम का संचालन गजलराज ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद), शैलेन्द्र मिश्र देव (बदायूं ) रोहित राकेश, सीए शरद मिश्रा शरद, राम स्वरूप गंगवार, अवजीत अवि, दीपक मुखर्जी, सत्यवती सिंह सत्या, हास्य कवि मनोज दीक्षित टिंकू, रमेश अग्रवाल ख़ुश दिल आदि ने अपनी बेहतरीन रचनाओं से कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुँचाया।

इस अवसर पर केबीएस प्रकाशन की ओर से शायर विनय सागर जायसवाल सहित सभी कवि, शायरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शायर विनय सागर जायसवाल के परिवार की ओर से सभी कवि शायरों को गिफ्ट पैक दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + six =