खड़गपुर : घाटाल मास्टर प्लान रूपायन संग्राम समिति की पहल ओर से कामारपुकुर के “आमार लेखालेखी” समूह के सहयोग से घाटाल ब्लॉक के सवाई शांतिनाथ जूनियर स्कूल में राहत शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर से समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक, देबाशीष मैती व अनुभा बेरा (धारा) ने क्षेत्र के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट दिये।
साथ ही उस स्थान पर चिकित्सा सेवा केंद्र के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सक के रूप में चिकित्सा सेवा केंद्र के अखिल भारतीय महासचिव डॉ. भवानी शंकर दास उपस्थित थे। लगभग 250 बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सा सेवाएँ दी गईं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।