महालया पर भी आर. जी. कर अस्पताल प्रकरण की छाया

खड़गपुर : आज (02/10/2024) बुधवार है. आज पितृपक्ष समाप्त और मातृपक्ष प्रारंभ है.आज इस शुभ दिन पर आरजी कर अस्पताल में हुई नृशंस घटना में अभया की अमर दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिले के हर स्तर पर तर्पण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं खादी क्रय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उत्तर कांथी विधान सभा के उत्तर कांथी-4 मंडल के कनादिघी स्थित आरजी कर अस्पताल के चिकित्सक एवं भाजपा के कांथी सांगठनिक जिले के महासचिव डॉ. चन्द्रशेखर मंडल एवं मंडल के पदाधिकारी एवं

समर्थकों ने डॉ. अभया के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गंभीर माहौल में सिस्टर अभया की अमर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के लिए तर्पण का आयोजन किया गया।

Shadow of RG Kar Hospital episode also on Mahalaya

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + seventeen =