उमेश तिवारी, हावड़ा : प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र द्वारा चिंतामणि दे रोड में जेनेरिक मेडिसिन दुकान का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सजल गंगोपाध्याय और अध्यक्ष शंख राय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। यह योजना भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फ़र्टिलाइजर द्वारा क्रियान्वित किया गया है। जेनेरिक दवा की इस दुकान में शुगर, थाइरायड, प्रेसर सहित रोजाना खानेवाली दवा अत्यंत कम कीमतों में उपलब्ध है। दुकान खुलते ही प्रथम दिन ही भीड़ उमड़ पड़ी। सजल गंगोपाध्याय ने कहा कि मध्य हावड़ा में इस दवा दुकान के खुल जाने से लोगों को सस्ती दवा आसानी से उपलब्ध होगी। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, विनोद सिंह (टुबूल), त्रिभुवन मिश्रा, संजय ठाकुर, श्वेत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।