Ashok Gahlot

गहलोत का PM मोदी पर निशाना,कहा- पीएम विश्व गुरु बनना चाहते है पहले घर तो संभाल ले

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व गुरु बनना चाहते है पहले वो अपना घर तो संभाल ले। मणिपुर जल रहा है अभी तक पीएम ने मणिपुर का एक भी दौरा नहीं किया है। पीएम को मणिपुर के हालत पर जवाब देना होगा।

गहलोत ने कहा अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं लेकिन मणिपुर का नहीं। मणिपुर में उनकी सरकार है, सोचिए अगर कांग्रेस वहां सत्ता में होती तो वे क्या-क्या कहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 13 =