Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने नक्सलबाड़ी में आज चुनाव प्रचार किया. बुधवार को मेयर ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष के साथ नक्सलबाड़ी के दक्षिण कोटियाजोत, उत्तर कोटिया और देशबंधुपाड़ा में प्रचार किया।
उन्होंने लोगों से गोपाल लामा को वोट करने की अपील की। गौतम देव ने कहा, ”नक्सलबाड़ी के लोगों से मेरा पहले से ही संपर्क है। लोग हमारे अभियान से जुड़ रहे है। हमें जनता पर आशा और विश्वास है. चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे।
वहीं, मेयर ने दार्जिलिंग लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजू बिष्ट पर तंज कसते हुए कहा कि विष्णु प्रसाद शर्मा का भूमिपुत्र का दावा वाजिब है। विष्णु प्रसाद शर्मा ही भूमिपुत्र हो सकते है, राजू बिष्ट का भूमिपुत्र होने की दवा हास्यास्पद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।