Dr. Jayant Kumar Roy filed nomination with procession and band.

जुलूस और बैंड-बाजे के साथ डॉ. जयंत कुमार रॉय ने दाखिल किया नामांकन

Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जयंत कुमार रॉय ने बुधवार दोपहर विशाल जुलूस लेकर जिलाशासक कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। हजारों लोगों, बैंड पार्टियों सहित एक रंगीन जुलूस के साथ वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। इस बार भी वह जलपाईगुड़ी लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।

Dr. Jayant Kumar Roy filed nomination with procession and band.

आज भाजपा प्रत्याशी डॉ. जयंत कुमार राय पार्टी जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायकों व नेताओं के साथ जिलाशासक  कार्यालय आये। इससे पहले आज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उन्होंने ने मिलन संघ मैदान से जुलूस निकालकर पूरे जलपाईगुड़ी शहर की परिक्रमा किया और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया।

उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी, डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिखा चटर्जी और अन्य नेता साथ में थे। असंख्य गेरुआ गुब्बारों और झंडों के साथ-साथ पूरा जलपाईगुड़ी शहर भाजपा बैंड पार्टी की धुन से गूंज रहा था। इसके साथ भारत माता के जय के  नारे भी लग रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 8 =