कोलकाता। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। ये विराट के वनडे करियर का 50वां शतक था। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर विराट की तारीफ की।
उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि कोई ऐसा रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं। इससे साबित होता है कि विराट कोहली का अभी काफी खेल बाकी है और उनका काम पूरा नहीं हुआ है। वह अभी सिर्फ 35 साल के हैं और भारत के लिए और खेल सकते हैं।
यह एक बड़ी उपलब्धि है। आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गांगुली ने कहा- टीम ने इस विश्व कप में जिस तरह से खेला है वह अद्भुत है। यह देखने में बिल्कुल अवास्तविक और अद्भुत है। फाइनल मैच के लिए टीम के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं।’