सिलीगुड़ी । नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं को देह व्यापार में लगाये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की पुलिस और खुफिया विभाग ने इस तरह के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह से जुडी एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने शनिवार को इस बारे में प्रधाननगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में कई लोग बाहर से महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ला रहे हैं और उन्हें देह व्यापार में लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में शनिवार को सिलीगुड़ी से एक महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही पुलिस ने चार महिलाओं को वहां से बरामद किया। डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता ने शनिवार को प्रधाननगर थाने में संवाददाता सम्मलेन में कहा कि गिरफ्तार लोगों के नाम फिलहाल जांच को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है कि उनके साथ कोई और शामिल है या नहीं।