खड़गपुर । केलघई-कपालेश्वरी-बगुई नदी के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी की मांग को लेकर गठित जन संघर्ष समिति की पहल पर आज सबंग के दशग्राम में बाढ़ रोकथाम समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष षड़ानन पंडा ने की। सभा में अविभाजित मिदनापुर जिला बाढ़ एवं कटाव निवारण समिति के कार्यालय सचिव नारायण चंद्र नायक समेत समिति के सह-अध्यक्ष सूर्य प्रधान, स्वदेश परिया, दिनेश मेकअप, श्यामपद जाना आदि भी उपस्थित थे।
बैठक से प्रतिनियुक्ति एवं क्षेत्र आधारित सम्मेलनों के विभिन्न कार्यक्रमों को सिंचाई मंत्री, विभाग के विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नदी सुधार सहित सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन की मांग को आगामी मानसून से पहले बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। मांगे न माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की हुंकार भरी गई।