GAIL Recruitment 2021: गेल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकली वैकेंसी, 16 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

GAIL Recruitment 2021: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) में भर्तियां होने जा रही है। यह वैकेंसी केमिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए निकाली गई है। कंपनी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों का चयन गेट 2021 (GATE 2021) एग्जाम में आए अंकों के आधार पर होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2021 है। योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गेल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (GAIL Executive Trainee) भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित ट्रेड में न्यूनतम 65 फीसद अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री होना आवश्यक है। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 60% है।

उम्मीदवारों के पास गेट 2021 का रजिस्ट्रेशन नंबर और वैध गैट का एडमिट कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा 16 मार्च 2021 को आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबासी वर्ग को तीन साल और एससी व एसटी उम्मीदवारों को पांच साल की राहत अधिकतम आयु सीमा में दी गई है। गेल एग्जीक्यूटि ट्रेन भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। गेट 2021 स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसमें शार्टलिस्ट कर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

योग्य उम्मीदवार https://gailonline.com/CR-ApplyingGail.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए https://gailonline.com/careers/currentOpnning/DETAILED_ADVT_GATE_2021_ENG.pdf पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =