गड़बेत्ता : दो दिवसीय विज्ञान संगोष्ठी व प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की अभिरुचि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । केशिया सरोज कुमार हाई स्कूल, गड़बेत्ता में दो दिवसीय विज्ञान चर्चा एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की वित्तीय सहायता से “स्वास्थ्य और स्वच्छता” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पहले दिन बांकुड़ा सम्मेलनी कॉलेज के प्रोफेसर बी. देबाशीष दे और मौसमी गांगुली, जॉर्जिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरिंदम गांगुली भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन योग सभा का आयोजन किया गया। योग गुरु दीपक रॉय ने छात्रों को योग का अभ्यास कराया। इस मौके पर उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मियां भी मौजूद थीं। उन्होंने छात्रों के साथ हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने के बारे में चर्चा की। गड़बेत्ता-1 ब्लॉक के बीएमओएच और अमलागोडा चक्र के स्कूलों के एसआई अरिंदम चौधरी भी मौजूद थे।

दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुति व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल सूत्रों के मुताबिक केशिया सरोज कुमार हाई स्कूल पहले भी कई बार इस तरह के सेमिनार आयोजित कर चुका है। ये सेमिनार छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाते हैं जिसमें हर कोई अनायास भाग लेता है। स्कूल शिक्षक मल्लेश बेरा की विशेष पहल और कार्यवाहक प्रधानाध्यापक संतू राय के प्रोत्साहन और पर्यवेक्षण और अन्य शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों के सहयोग से पूरा आयोजन सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − one =