तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मेदिनीपुर समन्वय संस्था, मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई की ग्यारहवीं वार्षिक आम बैठक मेदिनीपुर शहर के केडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड जनरल स्टडीज के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। इकाई अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा एवं सचिव मृत्युंजय खाटुआ ने संयुक्त रूप से संगठन का तिरंगा झंडा फहराकर बैठक की शुरुआत की।
इकाई सदस्य सोनाली घाटा, मनीषा भट्टाचार्य ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत चंदन की बूंदों से किया। सचिव मृत्युंजय खाटुआ के प्रस्ताव पर बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिलन कुमार सरकार, उपाध्यक्ष अमिताभ दास और सविता मन्ना ने की।
अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिलन कुमार सरकार ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। पांचवें द्विवार्षिक सम्मेलन और दसवीं वार्षिक आम बैठक के कार्यवृत्त को पढ़ा गया और सभी के समर्थन और सहमति से अपनाया और अनुमोदित किया गया।
सचिव मृत्युंजय खाटुआ ने वार्षिक सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में इकाई कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षित आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया। संस्था के महासचिव रतिकांत मालाकार, संयुक्त सचिव श्यामपद जाना, नेता सुब्रत कुमार माजी ने बैठक की सफलता की कामना करते हुए अपनी बात रखी।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ निर्मलेंदु डे, प्राचार्य डॉ गोपाल चंद्र बेरा, प्राचार्य डॉ दुलाल चंद्र दास, प्रो अजीत कुमार बेरा, प्रो डॉ सुरेश चंद्र दास, डॉ. बिमल कुमार गुरिया, चितरंजन घोराई, परिमल महतो और अन्य समारोह में उपस्थित थे। सचिव ने अपने उत्तर में सदस्यों की चर्चा का उत्तर दिया।
चर्चा के अंत में अध्यक्ष के आह्वान पर वार्षिक सम्पादकीय प्रतिवेदन एवं आय-व्यय लेखा को सर्वसम्मति से स्वीकृत एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में संस्था के सौ से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।