मेदिनीपुर : कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान श्यामल कुमार का अंतिम संस्कार रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में उनके गृह नगर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 27 वर्षीय जवान अपने माता-पिता बादल कुमार दे और शिबानी की एकमात्र संतान थे। वह 2015 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में शामिल हुए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट (जेकेआईएस) से जुड़े आतंकवादियों ने शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में सीआरपीएफ के एक दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें कुमार शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि हमले में आठ साल के एक लड़के की भी मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से उनके पैतृक गांव सिंगपुर में कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।