खड़गपुर, संवाददाता : पेट्रो पदार्थ की कीमतों मैं लगातार वृद्धि के खिलाफ खड़गपुर नगरपालिका वार्ड २८ के झपाटापुर से कौशल्या तक वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। आमरा वामपंथी के बैनर तले निकाले गए जुलूस की अगुवाई केया सितदे , गोपेंदु महापात्र, शर्मा दा, प्रदीप धर और मनोज धर ने की। महंगाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए संगठन के नेताओं ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो कीमतें बढ़ने पर बड़ी – बड़ी बातें करती थी। आज इसके सत्ता में रहने पर हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
Shrestha Sharad Samman Awards