जलपाईगुड़ी। बेलाकोबा ग्रीन लवर्स एनजीओ की पहल पर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राजगंज प्रखंड के मांतादारी क्षेत्र के उत्तर मांतादारी प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में डॉ. अनुराग दत्त व डॉ. जाहिर बुरहान ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही ग्रीन लवर्स एनजीओ के सदस्य व संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक वी. पी सिंह राय शिविर में मौजूद थे।
संस्था के अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि हम इस शिविर का आयोजन अलग-अलग जगहों पर करते हैं। आज यह उत्तर मंतादरी में हो रहा है। बाद में यह अलग-अलग जगह आयोजित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शिविर में स्थानीय लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
उधर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगने से क्षेत्रवासी भी खुश हैं। दक्षिण मंतादारी निवासी जहांगीर आलम ने कहा, “अस्पताल दूर होने के कारण बहुत से लोग स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं, हम आज यहां आकर खुश हैं।”