कोरोना संक्रमितों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा, यहां देखें हेल्पलाइन नम्बर

कोलकाता  राज्य में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमितों के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना से निपटने में हर कोशिश की जा रही है। इस बीच राज्य सचिवालय राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की घोषणा की।

वहीं, ममता बनर्जी की उपस्थिति में राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि जुलाई से लेकर अब तक राज्य में 54 हजार 571 लोगों को मुफ्त में एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई गई है। इसके अलावा, टेलीसर्विसेज के माध्यम से 72,158 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमितों के लिए अभी तक कई विशेष हेल्पलाइन की शुरुआत की है। इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके एम्बुलेंस या टेलीमेडिसिन सहित कई सेवाओं को पाया जा सकता है।

यह रहा हेल्पलाइन नंबर-

कोरोना संक्रमितों के लिए एंबुलेंस सेवा हेल्पलाइन नम्बर 033-40902929
अन्य मरीजों के लिए हेल्पलाइन नम्बरः 1800 313 444 222 (24 घंटे)
टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन नंबर: 033-23576001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =