अंतरराज्यीय टेनपीन बालिंग प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने पेश की दावेदारी

कोलकाता में खेले जा रहे टेनपीन प्रतियोगिता के 4 सप्ताह के 16 मैचों की समाप्ति के पश्चात 4 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचकर विजेता बनने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है। प्रतियोगिता के सशक्त बालर बेनी गोपाल लाहोटी अपने लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष पर अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रहे। रोशन गोयनका ने उन्हें काफी अच्छी टक्कर दी। बावजूद इसके उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। बालर कुणाल दुजारी के काफी कोशिशों के बाद भी काफी थोड़े से अंक की कमी की वजह से उन्हें अभी चौथे स्थान पर रहना पड़ा है। कुल मिलाकर चारों खिलाड़ी एक दूसरे से अंक के मामले में बहुत पीछे नहीं हैं। ऐसे में आगामी रविवार को यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन प्रतियोगिता का विजेता बनता है।

16 मैचों के बाद परिणाम :

1. बेनी गोपाल लाहोटी (3010, औसत 188.13),
2. रोशन गोयनका (2987, औसत 186.69),
3. नवनीत लाहोटी (2886, औसत 180.38),
4. कुणाल दुजारी (2880.औसत 180.00)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =