तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पालन के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले में आयोजन समितियां गठित की गई है। जिससे जनपद में नेताजी जयंती का पालन पूरी मर्यादा व गरिमा के साथ संपन्न हो सके । तमलुक स्थित हेमिल्टन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. सोमनाथ मिश्र को समिति का अध्यक्ष तथा चिन्मय भौमिक व अशोक माईती को संयुक्त सचिव चुना गया। कमेटी की ओर से जिले के समस्त स्कूल , क्लब , सांस्कृतिक संस्था , पुस्तकालय व नागरिक संगठनों आदि से आह्वान किया गया है कि वे घर – घर में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा चिंतन बैठकों के माध्यम से नेताजी जयंती पालन सुनिश्चित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।
दूसरी ओर इस अवसर पर अविभाजित मेदिनीपुर जिले की संवाद साप्ताहिक पत्रिका ” विप्लवी जनमत ” की ओर से कोलकाता प्रेस क्लब में नेताजी के प्रामाणिक जीवन ग्रंथ ” अनन्य देश नायक ” के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण हुआ । समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों में विशिष्ट शोधकर्ता डॉ . पूर्वी राय , वैग्यानिक डॉ . ध्रुव ज्योति मुखोपाध्याय तथा शिक्षाविद् डॉ. पवित्र गुप्त आदि शामिल रहे।