स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Kolkata News: आज़ादी के 76वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में पुरबाचल स्पोर्ट्स एवं कल्चर एसोसिएसन के तत्वाधान में बंगाल हैज टेलेंट एवं सत्या के सहयोग से 38वीं दिवा रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस वर्ष यह प्रतियोगिता देबदूत घोष मेमोरियल ट्रॉफी के नाम से आयोजित की गयी। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चला। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक और दमकल मंत्री श्री सुजीत बोस का स्वागत क्लब के सेक्रेटरी श्री संजय चक्रवर्ती एवं वरिष्ठ सदस्य अमल मंडल ने किया।

श्री सुजीत बोस ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सबको बधाई दी और कार्यक्रम के सफल होने की शुभेच्छा भी दी। विशिष्ट अतिथि पार्षदा श्रीमती मीनू दास चक्रवर्ती,अभिनेता इंद्रनील मल्लिक, अभिनेता सैकत दास, मिसेज इंडिया 2021 मधुमिता गुप्ता  इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने सभी विजेताओं को अपने हाथों से पुरस्कृत किया।

मंच संचालन श्री निलोड पाल, श्री गौतम गुहा एवं श्री अमिताभ चटर्जी ने  किया। प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन सुब्रजीत मिंटू भट्टाचार्य, सोमराज दत्ता, कमल पुरोहित, सिद्धार्थ राय,देबायन चटर्जी, ऋषि मुखर्जी,किरण हलदर, सप्तर्षि घटक एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने मिल कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 20 =