सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की ओर से बांटी गई राहत सामग्री

कोलकाता : कोलकाता की सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की ओर से पहले चरण में हुगली जिले के रिसडा, गोंदलपाड़ा,तेलिनीपाडा और नंदीपुकुर में 150 जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया ।

कोरोना महामारी के कारण उपस्थित स्थिति से निपटने के लिए संस्था के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखें ।यह समय डरने का नहीं बल्कि समझदारी के साथ लड़ने का है ।

रिसडा में राहत सामग्री बांटने का काम संस्था के सदस्य रामाशंकर सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, पंकज पांडे, दीपक ठाकुर,अवधेश मिश्र, शंभु सिंह और हरीश तिवारी एवं गोंदलपाड़ा और तेलिनीपाडा में शिवप्रकाश दास, पंकज सिंह, विवेक कुमार, अमित ठाकुर तथा नंदीपुकुर में राहुल शर्मा, सुरेश दास,रमेश पांजा,दीपक तांती और अनिल दास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + two =