फ्लिपकार्ट की 90 मिनट की डाेरस्टेप डिलीवरी शुरू, इन 6 शहराें में मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। Business News : फ्लिपकार्ट (Flipkart)ने घाेषणा की थी कि वाे जल्द ही सुपरफास्ट सर्विस (Super Fast service) शुरू करेगा जिसमें सिर्फ 90 मिनट (90 minutes )में प्राेडक्ट्स काे घर तक डिलीवर (Home deliver )किया जाएगा। आखिरकार फ्लिपकार्ट ने अपनी इस सुपर फास्ट डिलीवरी सेवा की शुरूआत कर दी है। फिलहाल यह सुविधा दिल्ली (Delhi), गुरूग्राम (Gurugram), गाजियाबाद (Ghaziabad), नाेएडा (Noida), हैदराबाद (Hyderabad )और पुणे (Pune) के लिए शुरू कर दी गई है।

कस्टमर्स कोविड 19 (Covid 19 essential )में जरूरी सामान जैसे फ्रैश फ्रूट्स, सब्जियां, डेयरी प्राेडक्ट्स, मीट, ग्रॉसरी, माेबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ बेबी केयर के प्राेडक्ट्स अब सिर्फ एक घंटे में अपने घर में मंगवा सकते है। अगले चरण में कंपनी इसे दाे मेट्राे शहराें में भी शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसमें मुंबई और काेलकाता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =