कोलकाता में लॉकडाउन के दिन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच जख्मी

कोलकाता : कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे बंगाल में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच महानगर में अल सुबह अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये। पहली घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है। यहां एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सामान्य से कही अधिक रफ्तार में थी। जो बेकाबू होकर 48 नबंर बस स्टैंड के पास एक डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोर की थी की कार पटल गई, जिससे कैब चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक को नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल लहा है। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक अन्य घटना में एयरपोर्ट की तरफ जा रही वाहन दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये। घटना ईएम बाईपास के निकट की है। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 12 =