मुर्शीदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुर्शीदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पांच संदिग्ध पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी बांग्लादेश के कुश्तिया जिले के निवासी हैं। उन्हें मुर्शीदाबाद के बोसुमरी चौकी क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आठ जुलाई की रात विशेष अभियान चलाया गया और बीएसएफ के जवानों ने पांच पशुओं के साथ पांच तस्करों को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि बल ने ईद-उल-जुहा से पहले पशु तस्करी की घटनाओं में वृद्धि की आशंका को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।