हावड़ा : श्री जैन विद्यालय में छात्रों को मुफ्त वैक्सीन देने के लिए आज से कैंप आयोजित किया गया है। विद्यालय के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं (15-18वर्ष) को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विद्यालय कार्यालय द्वारा किया जा चुका है, विद्यालय द्वारा दी गई निश्चित तिथि पर छात्र-छात्राएं आकर विद्यालय में अपना वैक्सीन ले रहे हैं। इस शिविर को सुचारू रूप से आयोजित एवं सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर-कर्मचारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनमें उल्लेखनीय है संजय सिंह, सतीश कुमार सिंह, प्रणवेश मिश्रा, जगत नारायण सिंह, सौमेन चक्रवर्ती, रामपुकार शर्मा, चंद्रदेव चौधरी आदि।
विद्यालय के शिक्षक-प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का सही ढंग से वैक्सीनेसन कराया जा सके इसके लिए विद्यालय ने एक सप्ताह पहले से ही बच्चों का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया था और उन सभी छात्र-छात्राओं को 4 दिनों में अलग-अलग संख्या में बुलाकर उनको वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेसन का यह कार्यक्रम 20 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चलेगा।