भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, सत्ता में आए तो करा देंगे एनकाउंटर

कोलकाता। बंगाल में भाजपा विधायक अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। बनगांव दक्षिण से भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार ने सत्ता में आने पर तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एनकाउंटर कराने की धमकी दे डाली। भाजपा विधायक ने यह टिप्पणी गायघाट इलाके के चांदपाड़ा बाजार में एक कार्यक्रम में की। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है। स्वप्न मजूमदार ने कहा कि तृणमूल की हरमद वाहिनी ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामपद दास पर हमला किया। यह बहुत ही निंदनीय है। जिलाध्यक्ष की कार में तोडफ़ोड़ की गई।

तृणमूल लगातार पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने उत्तरप्रदेश का जिक्र करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा, ”तृणमूल के लोगों ने कार्यालय में घुसकर हमारे अध्यक्ष को मारने की कोशिश की है। मैं टीएमसी नेतृत्व से कहूंगा कि आप लोग शांत बनगांव को अशांत करने की कोशिश नहीं करें। यदि ऐसा हुआ तो वे भी चुपचाप नहीं बैठेंगे। जो तालिबानी शासन में विश्वास करते हैं। मैं उन सभी तृणमूल के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगर हम सत्ता में आए तो इसी पुलिस से ही हम आपका एनकाउंटर कराएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fourteen =